Hardoi : हरदोई में स्मृति द्वार निर्माण विवाद- जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने मांगा जबाव
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पत्र लिखकर स्मृति द्वारों पर अंकित नामों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। जांच में पाया गया कि इन द्वारों
हरदोई : जिले में विधायक निधि से स्वीकृत दो स्मृति द्वारों के निर्माण को लेकर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से जवाब मांगा है। ये स्मृति द्वार हरदोई नगर क्षेत्र में बूढ़े बाबा मंदिर जाने वाले मार्ग पर बनाए गए हैं। एक द्वार स्वर्गीय नाना जी देशमुख की स्मृति में और दूसरा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाया गया है। इन स्मृति द्वारों के लिए विधान परिषद सदस्य राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान की विधायक निधि से धनराशि स्वीकृत की गई थी।
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पत्र लिखकर स्मृति द्वारों पर अंकित नामों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। जांच में पाया गया कि इन द्वारों पर कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम अंकित किए गए हैं, जिसके लिए विभाग से यह पूछा गया है कि ये नाम किस आधार पर और किसके अनुमोदन से लिखे गए। प्रथम किश्त के तहत किए गए कार्यों की स्थलीय जांच सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग महफूज रहमान और खंड विकास अधिकारी सुरसा द्वारा की गई थी।
अभिकरण ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया है कि वह स्मृति द्वारों पर अंकित नामों को ठीक करवाकर एक सप्ताह के भीतर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराए। ऐसा न करने पर यह माना जाएगा कि उक्त द्वारों का निर्माण नहीं हुआ है। इस स्थिति में प्रथम किश्त के तहत जारी की गई 6.44 लाख रुपये की धनराशि ब्याज सहित वसूल करने का आदेश जारी किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की होगी।
Also Click : Hardoi : टडियावां में पानी की पाइप से उत्पन्न विवाद का समाधान
What's Your Reaction?