Hardoi : जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनीं 111 शिकायतें, त्वरित निपटारे के निर्देश
जनसुनवाई में पचदेवरा गांव, ब्लॉक भरखनी की एक वृद्ध महिला राजरानी ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। जिलाधिकारी ने तुरंत उनका आयुष्मान कार्ड
हरदोई : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिलाधिकारी अनुनय झा ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 111 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।
जनसुनवाई में पचदेवरा गांव, ब्लॉक भरखनी की एक वृद्ध महिला राजरानी ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। जिलाधिकारी ने तुरंत उनका आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक व्यक्ति का राशन कार्ड बनवाया गया, दो बच्चों को बाल सेवा योजना से जोड़ा गया और दो लोगों को दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिलाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। भूमि से जुड़े मामलों में उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराधिकार से संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। साथ ही, कृषक दुर्घटना बीमा योजना के आवेदनों को तुरंत निपटाने के लिए कहा।
Also Click : Saharanpur : सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी तेज रफ्तार
What's Your Reaction?