हरदोई: डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

एसपी ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व नकलवीहिन होनी चाहिए। यह हम सबका दायित्व है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही मा...

Dec 22, 2024 - 13:08
 0  12
हरदोई: डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

By INA News Hardoi.

रविवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0) परीक्षा- 2024 को सकुशल, सूचितापूर्ण,नकलविहीन, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व स्टेट मेडिकल कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।एसपी ने इस बीच्च परीक्षा केन्द्रों पर विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं। एसपी ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व नकलवीहिन होनी चाहिए। यह हम सबका दायित्व है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही माफ नहीं की जाएगी। यदि कही से भी नकल की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक स्वयं जिम्मेदार होंगे।निरीक्षण के दौरान सभी लगे सीसीटीवी के साथ पेपर रखने के आलमारी को भी चेक किया। डीएम कहा कि परीक्षार्थियों को गुमराह करने या परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की अफवाह फैलाने पर कठोर कार्रवाई होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow