Hardoi : श्रीमऊ में गैस सिलेंडर से लगी आग, झोपड़ी और गृहस्थी जलकर राख, 35 से 40 हजार का नुकसान

सरिता ने तुरंत अपने चार बच्चों दो बेटों और दो बेटियों को लेकर झोपड़ी से बाहर निकलकर अपनी और बच्चों की जान बचाई। लेकिन उनकी आंखों के सामने उनकी पूरी गृहस्थी ज

Sep 4, 2025 - 22:06
 0  40
Hardoi : श्रीमऊ में गैस सिलेंडर से लगी आग, झोपड़ी और गृहस्थी जलकर राख, 35 से 40 हजार का नुकसान
श्रीमऊ में गैस सिलेंडर से लगी आग, झोपड़ी और गृहस्थी जलकर राख, 35 से 40 हजार का नुकसान

रिपोर्ट : अभिषेक त्रिवेदी

अरवल : हरदोई के श्रीमऊ गांव में गुरुवार शाम एक गैस सिलेंडर से लगी आग ने एक गरीब परिवार की झोपड़ी और उनकी पूरी गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया। यह घटना थाना अरवल क्षेत्र के ग्राम श्रीमऊ में हुई, जहां अलवर की पत्नी सरिता अपनी झोपड़ी में गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थीं। शाम लगभग 7 बजे अचानक सिलेंडर में आग लग गई, जिसके कारण पूरी झोपड़ी और उसमें रखा सामान जल गया।सरिता ने तुरंत अपने चार बच्चों दो बेटों और दो बेटियों को लेकर झोपड़ी से बाहर निकलकर अपनी और बच्चों की जान बचाई। लेकिन उनकी आंखों के सामने उनकी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। अलवर बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, और परिवार की जिम्मेदारी मुख्य रूप से सरिता पर है। आग लगने की सूचना मिलते ही उनके बड़े बेटे सत्येंद्र और आसपास के ग्रामीणों ने पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया।ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन के माध्यम से सूचित किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान रावेंद्र राजपूत और लेखपाल महेश राजपूत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। लेखपाल महेश राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस आगजनी से परिवार को 35,000 से 40,000 रुपये का नुकसान हुआ है।

Also Click : Hardoi : नागरिक सुरक्षा कोर के लिए स्वयंसेवकों की भर्ती, 05 अगस्त तक आवेदन पत्र प्राप्त करें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow