हरदोई: श्री राम जानकी हनुमत धाम में श्री राम विवाह उत्सव का भव्य आयोजन, भक्तिमय वातावरण ने भाव-विभोर किया
कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा वासी आचार्य सुभाष वशिष्ठ के भजन "रंगभूमि जब सिय पगु धारी, देख रूप मोहे नर नारी" से हुई। जैसे ही एक नन्हीं बच्ची को माता सीता के वेश में उसकी सहेलियों के साथ मंदिर प्रांगण में लाया गया, व...
By INA News Hardoi.
श्री राम जानकी हनुमत धाम को श्री बांके बिहारी सरकार के जन्मोत्सव एवं श्री राम विवाह के पावन अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया। इस भव्य आयोजन में भक्तिमय वातावरण ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा वासी आचार्य सुभाष वशिष्ठ के भजन "रंगभूमि जब सिय पगु धारी, देख रूप मोहे नर नारी" से हुई।
जैसे ही एक नन्हीं बच्ची को माता सीता के वेश में उसकी सहेलियों के साथ मंदिर प्रांगण में लाया गया, वहां उपस्थित श्रद्धालु तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठे। इसके बाद "श्री रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओ जयमाला" गीत की गूंज के साथ ही श्री राम विवाह का शुभ संकल्प संपन्न हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उत्सव की शोभा बढ़ाई।
यह भी पढ़ें: IGRS शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने जताई नाराजगी, सुधार न होने पर होगी कार्रवाई
कार्यक्रम में श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने सीता-राम और राधा-कृष्ण की वेशभूषा में आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों और दिव्य झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंदिर प्रांगण में कीर्तन और भजनों का आयोजन हुआ, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं कविता गुप्ता, अर्पिता सिंह, विनीता त्रिवेदी, आरती वर्मा, राखी गुप्ता, नीलम गुप्ता, शशिबाला और सोनी मानसा का विशेष योगदान रहा। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति और धार्मिक उत्साह देखने को मिला। मंदिर में आयोजित श्री राम विवाह उत्सव ने सभी के दिलों को छू लिया और भगवान श्रीराम और माता सीता के आदर्श विवाह की स्मृति को जीवंत कर दिया।
What's Your Reaction?