Hardoi News: बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने दिया बयान, बोले- बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव जी उत्तर प्रदेश संभालें, देखें वायरल वीडियो।
बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव जी उत्तर प्रदेश संभालें, जो मेरे मन में आता है, वह अक्सर सच हो जाता है, ये दिन भी जरूर आएगा....
Reported by - Vijay laxmi singh
Hardoi News: बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश अपने बेबाक अंदाज से वो हमेशा चर्चाओं में बने रहते है। ऐसा ही एक और मंच से बयान दिया है जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में पहुंचे गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम प्रकाश ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली है। कार्यक्रम स्थल मुरादपुर गांव में मंच से बोले कि मन में एक बात आती है कि बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव जी उत्तर प्रदेश संभालें, जो मेरे मन में आता है, वह अक्सर सच हो जाता है, ये दिन भी जरूर आएगा, इतिहास गवाह बनेगा। यह कहना है हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का।
विधायक ने मंच पर आते ही स्वागत भाषण से पूर्व पानी पीते हुए कहा कि स्वास्थ्य खराब है, इसलिए बोतल से पानी पी रहा हूं। कहा कि बिरादरी वाला आइटम न समझना। जब विधायक यह बात कह रहे थे तो डिप्टी सीएम मंच पर मौजूद थे। सरकार ने गोपामऊ को मेडिकल कॉलेज और पॉलिटेक्निक देने का काम किया है। कहा कि डिप्टी सीएम जनप्रतिनिधि से लेकर कार्यकर्ता तक की बात सुनते हैं। आने वाले समय में क्षेत्र की जनता और मौर्य समाज के वोट केशव जी का परचम लहराएंगे।
उधर, विधायक के इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्कुराते हुए कहा, अपनी भावना व्यक्त की लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं और अभी वही आगे रहेंगे हम लोगों के बीच ऐसा नहीं है उन्होंने अपनी भावना को व्यक्त किया।
उनके इस बयान से यूपी की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का ये बयान खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, उनके इस बयान को राजनीतिक संकेतों के रूप में भी देखा जा रहा है।
What's Your Reaction?