Hathras News: राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस को 'योग दिवस' और 'अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस' के रूप में मनाया। 

सेठ फूलचंद बागला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा सात...

Mar 22, 2025 - 23:49
Mar 22, 2025 - 23:51
 0  13
Hathras News: राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस को 'योग दिवस' और 'अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस' के रूप में मनाया। 
माँ शारदे के छवि चित्र पर माल्यार्पण करते गुरु व शिष्य 
हाथरस। सेठ फूलचंद बागला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन का आयोजन ग्राम दयानतपुर के योग वेदांत आश्रम में किया गया।इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के अधिकारी डॉ. विनय कुमार वर्मा, डॉ. योगेश कुमार, सुश्री अंकिता उपस्थित रहे। शिविर में योग वेदांत आश्रम के महाराज जी और उनके साथियों के द्वारा चतुर्थ दिवस को "योग दिवस" और "अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस" के रूप में मनाया गया। महाराज जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं उनके एक साथी ने स्वयंसेवकों को योग, प्राणायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया, जिससे मानसिक और शारीरिक विकास होता है। साथ ही, उन्होंने हमें माता-पिता के आदर और सम्मान का महत्व बताया तथा भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने गुरुजनों का सम्मान स्वागत किया।

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग से प्रो. के. एन. त्रिपाठी ने योग और जल संरक्षण के महत्व पर विचार व्यक्त किए। साथ ही, हिंदी विभाग से डॉ. एम. पी. सिंह, डॉ. संतोष कुमार तथा भौतिकी विभाग से डॉ. सुशील कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. एम. पी. सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की भूमिका और उसकी प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर  व स्वागत गीत से किया गया।इस अवसर पर प्रतिभागियों में दीपेश डॉली  पलक अरोड़ा  कुशाग्र चेतन देव कुमार दीपेश निशांत ज्योति चित्र बबीता प्रियंका, रुबीना, डॉली, अवंतिका, बॉबी, गौतम, चेतन, विष्णु, पिंकी, शालू मनीष प्रीति राधा देवांशी मीनू कविता आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।