Hathras News: राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस को 'योग दिवस' और 'अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस' के रूप में मनाया।
सेठ फूलचंद बागला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा सात...

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग से प्रो. के. एन. त्रिपाठी ने योग और जल संरक्षण के महत्व पर विचार व्यक्त किए। साथ ही, हिंदी विभाग से डॉ. एम. पी. सिंह, डॉ. संतोष कुमार तथा भौतिकी विभाग से डॉ. सुशील कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. एम. पी. सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की भूमिका और उसकी प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर व स्वागत गीत से किया गया।इस अवसर पर प्रतिभागियों में दीपेश डॉली पलक अरोड़ा कुशाग्र चेतन देव कुमार दीपेश निशांत ज्योति चित्र बबीता प्रियंका, रुबीना, डॉली, अवंतिका, बॉबी, गौतम, चेतन, विष्णु, पिंकी, शालू मनीष प्रीति राधा देवांशी मीनू कविता आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






