हरदोई: वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए देश के सपूतों को दी श्रद्धांजलि

साथ ही देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कर मेधावियों द्वारा देश की सेवा में अपना अहम योगदान देने वाले वीरगति को प्राप्त देश के सपूतों को श्रद्धांजलि दी गयी। हरदोई जिले के बहुचर्चित अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेंट जेवियर्स के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं ने केंद्र व...

Dec 23, 2024 - 22:11
 0  42
हरदोई: वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए देश के सपूतों को दी श्रद्धांजलि

By INA News Hardoi.

जिले के सेंट जेवियर्स विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया।अयोजन में मेधावी छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन कर सामाजिक एकता एवं नारी स्वाबलंबन का संदेश दिया।साथ ही देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कर मेधावियों द्वारा देश की सेवा में अपना अहम योगदान देने वाले वीरगति को प्राप्त देश के सपूतों को श्रद्धांजलि दी गयी। हरदोई जिले के बहुचर्चित अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेंट जेवियर्स के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रेरित होकर नारी सशक्तिकरण व स्वाबलंबन का उदाहरण आत्म रक्षा के गुणों का प्रदर्शन कर दिया।मार्शल आर्ट्स के ट्रेन्ड छात्र छात्राओं ने आत्म रक्षा के गुणों का प्रदर्शन किया, तो कई कार्यक्रमों के माध्यम ने महिलाओं, युवतियों एवं बालिकाओं को जागरूक कर सशक्त और स्वाबलंबी बनने की प्रेरणा दी गयी।इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्य मौसमी ने आयोजन की विधिवत जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि नारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पीएम मोदी व सीएम योगी द्वारा शुरू की गई योजनाओं से प्रेरित होकर हमारे विद्यालय में भी बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाये जा रहे है।मौसमी -प्रिंसिपल सेंट जेवियर्स स्कूल

इसके अतिरिक्त आज के दौर में बच्चों को किस प्रकार और किन मुद्दों को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है इसकी जानकारियां भी उन्हें पढ़ाई के साथ साथ विशेष रूप से दी जाती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow