हरदोई: एंटी करप्शन की कार्रवाई के विरोध में लेखपालों ने दिया धरना
संघ के अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी दीक्षा जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लेखपालों के ऊपर साजिश के तहत एंटी करप्शन टीम के माध्यम से जबरन ट्रैप की कार्रवाई विजिलेंस टीम द्वारा की जा रही है। उन्होंने मांग की कि वि...
By INA News Hardoi.
रिपोर्ट: अम्बरीष कुमार सक्सेना
एंटी करप्शन द्वारा लेखपालों के ऊपर की जा रही कार्रवाई के विरोध में आज शाहाबाद तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की शाहाबाद शाखा के सदस्यों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी दीक्षा जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लेखपालों के ऊपर साजिश के तहत एंटी करप्शन टीम के माध्यम से जबरन ट्रैप की कार्रवाई विजिलेंस टीम द्वारा की जा रही है। उन्होंने मांग की कि विजिलेंस ट्रैप की कार्रवाई की पूर्व ट्रैप जांच अवश्य कर ली जाए क्योंकि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ भ्रष्टाचार का विरोधी है।
किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार पर रोक लगना चाहिए। स्वच्छ प्रशासन एवं कल्याणकारी राज्य के लिए जरूरी भी है। किंतु लक्ष्य पूरा करने और जन सामान्य में लेखपालों की छवि खराब करने के उद्देश्य से किसी भी लेखपाल को साजिशन फंसाया जाना उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा, आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना के बराबर है।
Also Read: हरदोई: SP ने दो SI को लाइन हाजिर किया, कोतवाली शहर क्षेत्र में थी तैनाती
इससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इस दौरान मंत्री सुनील कुमार मिश्र,प्रदीप पुष्कर,पंकज पाल, अनिमेश त्रिवेदी, अनिल यादव, आशुतोष शुक्ल सहित अन्य लेखपाल, संघ पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?