Hardoi : संडीला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध मिट्टी खनन पर कसा शिकंजा
पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त दो व्यक्तियों इकबाल पुत्र सूबेदार निवासी हरदासपुर थाना कछौना तथा जहूर पुत्र हजारी निवासी कोंडरा कहचारी थाना कासिमपुर जनपद हरदो
Report : मुकेश सिंह
संडीला(हरदोई) थाना पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दिनांक 13/14 दिसंबर 2025 की रात्रि में थाना संडीला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महसोना में अवैध रूप से मिट्टी खनन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में प्रयुक्त एक अदद जेसीबी, एक अदद कार तथा चार अदद डम्फर को मौके से कब्जे में लेकर धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया।
पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त दो व्यक्तियों इकबाल पुत्र सूबेदार निवासी हरदासपुर थाना कछौना तथा जहूर पुत्र हजारी निवासी कोंडरा कहचारी थाना कासिमपुर जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक ओमकारनाथ सिंह, रजत त्रिपाठी, सौरभ मलिक, हेड कांस्टेबल शमशाद हुसैन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। संडीला पुलिस की इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Also Click : गुजरात के पाडलिया गांव में 500 लोगों की भीड़ ने पत्थरों और धनुष-बाणों से पुलिस-वन टीम पर किया हमला, 47 अधिकारी घायल
What's Your Reaction?