Hardoi News: SP-DM ने जिला कारागार का निरीक्षण किया, SP ने 54 शिकायतों को सुना

जिलाधिकारी ने जेल के भोजनालय का निरीक्षण कर बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जेल के चिकित्सालय का दौरा किया और वहां मौजूद डॉक्टरों से बंदियों के...

Feb 19, 2025 - 22:41
 0  101
Hardoi News: SP-DM ने जिला कारागार का निरीक्षण किया, SP ने 54 शिकायतों को सुना

By INA News Hardoi.

बुधवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी बैरकों की गहन तलाशी ली गई और बंदियों के सामान की जांच की गई। हालांकि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। उन्होंने साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए।

Also Read: Hardoi News: युवक का खोया हुआ पर्स लौटाया, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी की सराहना कर युवक ने आभार जताया

जिलाधिकारी ने जेल के भोजनालय का निरीक्षण कर बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जेल के चिकित्सालय का दौरा किया और वहां मौजूद डॉक्टरों से बंदियों के स्वास्थ्य उपचार की जानकारी प्राप्त की। एसपी ने निर्देश दिया कि किसी भी बीमार बंदी का इलाज तुरंत कराया जाए।निरीक्षण के दौरान एसपी-डीएम ने हास्पिटल, बैरक, मेस और जेल परिसर की सघन जांच की गई। अधिकारियों ने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली और जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न पहुंचे।

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान कुल 54 शिकायतों को सुना गया। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा समस्त प्रार्थना पत्र (शिकायतों) पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow