Hardoi : सांसद खेल स्पर्धा महोत्सव का समापन, सांसद जयप्रकाश रावत ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

समापन के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि इस स्पर्धा में खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से अपनी प्रतिभा दिखाई है। इससे उन्हें वि

Dec 14, 2025 - 21:57
 0  23
Hardoi : सांसद खेल स्पर्धा महोत्सव का समापन, सांसद जयप्रकाश रावत ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
Hardoi : सांसद खेल स्पर्धा महोत्सव का समापन, सांसद जयप्रकाश रावत ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

हरदोई जिले में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, जिला प्रशासन और जिला खेल कार्यालय की देखरेख में आयोजित दो दिन की सांसद खेल स्पर्धा का समापन स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। सांसद जयप्रकाश रावत ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

समापन के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि इस स्पर्धा में खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से अपनी प्रतिभा दिखाई है। इससे उन्हें विश्वास है कि ये युवा जल्द ही जिले का नाम प्रदेश और देश स्तर पर ऊंचा करेंगे। उन्होंने खेलों को युवाओं के विकास और अनुशासन का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।इस मौके पर हाल ही में विभिन्न खेलों में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें कृष्णा मिश्रा (खेलो इंडिया फुटबॉल), अनुपम पाल (कॉमनवेल्थ पदक विजेता जूडो), गौरव अवस्थी (साउथ एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता जूडो), विशाल सिंह (खेलो इंडिया गेम्स पिस्टल शूटिंग) और दिव्यांश वैष्णव (खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल) प्रमुख रहे। इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों से जिले में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा है।

आयोजन में जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक कृष्ण बिहारी अवस्थी और जिला ओलंपिक संघ की सचिव पूनम तिवारी सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जिला स्काउट गाइड और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने स्पर्धा में विशेष योगदान दिया।स्पर्धा में कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं और अन्य खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरा आयोजन खेल भावना को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने में सफल रहा। इस तरह की स्पर्धाएं जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा मंच साबित हो रही हैं।

Also Click : Hardoi : राइफल साफ करते समय सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को लगी गोली, हालत गंभीर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow