Hardoi : पिहानी में दो लोग अवैध हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पिहानी थाने में मुकदमा संख्या 264/25 और 265/25 दर्ज किया गया है। इन पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलि
हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 16 जुलाई 2025 को एक विशेष अभियान के तहत दो लोगों को अवैध हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियारों के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस ने बखरिया गांव के दो निवासियों को हिरासत में लिया:
-
गोविंद, पिता कमलेन्द्र, निवासी ग्राम बखरिया, थाना पिहानी, हरदोई।
-
श्यामकुमार, पिता वासुदेव, निवासी ग्राम बखरिया, थाना पिहानी, हरदोई।
बरामद सामान
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने निम्नलिखित सामान बरामद किया:
-
दो अवैध तमंचे (.315 बोर)
-
दो जिंदा कारतूस (.315 बोर)
-
एक मोटरसाइकिल
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पिहानी थाने में मुकदमा संख्या 264/25 और 265/25 दर्ज किया गया है। इन पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है, और मामले की जांच जारी है।
पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
-
उपनिरीक्षक विशाल पुंडीर, थाना पिहानी, हरदोई
-
कॉन्स्टेबल महेंद्र यादव, थाना पिहानी, हरदोई
-
कॉन्स्टेबल जयपाल, थाना पिहानी, हरदोई
-
कॉन्स्टेबल राजेंद्र यादव, थाना पिहानी, हरदोई
-
कॉन्स्टेबल जितेंद्र यादव, थाना पिहानी, हरदोई
Also Click : Hardoi : हरदोई की मानसी पाठक को आईआईटी खड़गपुर से मिली पीएचडी, ग्रामीण वायु प्रदूषण पर किया देश का पहला बड़ा शोध
What's Your Reaction?









