Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला खनिज निधि न्यास समिति की बैठक।
जिलाधिकारी ने कहा कि निधि का प्रयोग चिन्हित विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए किया जाये....
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि निधि का प्रयोग चिन्हित विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए किया जाये।
बेसिक शिक्षा विभाग से इसके लिए प्रस्ताव प्राप्त किये जाएं। निधि के प्रयोग के लिए नियमों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला खनिज अधिकारी अजीत सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?