Amroha News: जिलाधिकारी ने उद्यमियों को दिया आश्वासन, अमरोहा को औद्योगिक हब बनाएं।
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में आयोजित वर्कशॉप में उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया...

रिपोर्टर - एम हारिस
अमरोहा: वर्ल्ड स्टैंडर्ड दिवस पर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में आयोजित वर्कशॉप में उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गुरुवार को अमरोहा सभागार में वर्ल्ड स्टेंडर्ड दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "अमरोहा को औद्योगिक हब बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्यमियों से आगे आने का आह्वान किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा निवेशकों को बहुत कम दर पर वित्तीय सुविधा उपलब्ध करा रही है।
वर्कशॉप में न्यायिक अपर जिलाधिकारी मायाशंकर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, संयुक्त निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो और उपायुक्त उद्योग ने भी अपने विचार साझा किए। उद्यमियों ने अपनी भविष्य की कार्ययोजनाओं के बारे में चर्चा की और कुछ निवेशकों को सम्मानित भी किया गया।
Also Read- Gorakhpur News: एमपीआईटी गोरखपुर के प्रथम बैच के विद्यार्थियों से सीएम योगी ने किया संवाद।
What's Your Reaction?






