Hardoi News: शौक्षणिक टूर से छात्राओं को विज्ञान के सिद्धांत व व्यवहार समझने मे मदद मिलेगी:- मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टड़ियावां की 50 छात्राओं एक दिवसीय शौक्षणिक/एक्सप्रोजर विजिट के लिए विज्ञान आंचलिक नगरी लखनऊ के लिए रवाना होने वाली बस डीएम चौेराहा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस शौक्षणिक टूर से छात्राओं को विज्ञान के सिद्धांत व व्यवहार को समझने मे मदद मिलेगी। इस शौक्षणिक टूर को लेकर छात्रायें काफी उत्साहित नजर आयी। उन्होंने जिलाधिकारी व जिला प्रोवेशन कार्यालय को इस एक दिवसीय टूर के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय निगम व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
Also Read- Hardoi News: छात्राओं को बाल यौन शोषण से रोकथाम एवं सुरक्षा की जानकारी दी गयी।
What's Your Reaction?