Hardoi News: प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री न हो, थाना प्रभारी रहें भ्रमणशील- एसपी
उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वायु की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर न पड़े। अधिक से अधिक ग्रीन पटाखे ही चलाए जाएं। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें।
Hardoi News INA.
सोमवार को को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना शाहाबाद क्षेत्रांतर्गत सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आतिशबाजी विक्रय हेतु चिन्हित/अनुज्ञप्ति स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पटाखों का निर्माण, बिक्री एवं उपयोग नहीं होना चाहिए।
इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वायु की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर न पड़े। अधिक से अधिक ग्रीन पटाखे ही चलाए जाएं। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें।
अगर कहीं पर अनाधिकृत रूप से आतिशबाजी की बिक्री होते हुए मिलती है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाए। त्योहार पर आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए सभी तैयारी कर ली जाएं। सभी अग्निशमन वाहन भी निरंतर क्रियाशीन रहने चाहिए। अस्पतालों में भी पर्याप्त इलाज के प्रबंध होने चाहिए।
What's Your Reaction?