Hardoi : नगर पालिका द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित
नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देश पर शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए जा रहे हैं। सरका
हरदोई नगर पालिका परिषद ने शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंद और असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र 'मधुर' ने की। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध उत्तर प्रदेश सरकार नितिन अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम बाबू श्रीश चंद्र अग्रवाल बारातघर में हुआ। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह, सभासद विद्यावती, संदीप कुमार राजवंशी, अमित त्रिवेदी 'रानू', अजय कुमार शर्मा, धर्मरूचि सिंह, जमील अहमद, रोहित कुमार कश्यप, सुधीर कुमार गुप्ता, संदीप तथा सभासद प्रतिनिधि रामनारायण कुशवाहा, अम्बुज वर्मा, प्रभाकर अग्निहोत्री, नरेश कुमार, पुनीत मिश्रा, प्रियम मिश्रा, छुन्नकी तिवारी, सोनू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देश पर शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए जा रहे हैं। सरकार सभी जरूरतमंदों के साथ खड़ी है। इस मौके पर लगभग 1250 जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल दिए गए।
सुखसागर मिश्र 'मधुर' ने कहा कि नगर में शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल वितरण के साथ-साथ रोडवेज बस स्टैंड, अस्पताल, चौराहों के आसपास और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जो रोज जलाए जा रहे हैं। उन्होंने नगर को स्वच्छ और विकसित बनाने में मंत्री के सहयोग की सराहना की तथा उनके निर्देशन में नगर पालिका के विकास कार्यों की बात कही। अध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत किया और सभासदों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?