Hardoi Murder: बबूल के जंगल में पत्नी की कर दी हत्या, पुलिस ने मामले का किया खुलासा
महिला को मारकर ग्राम कन्डौना के पास में बबूल के जंगल में अर्धनिर्मित मिट्टी की कोठरी में शव को छिपा दिया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने का आदेश दिया।
Hardoi News INA.
थाना कोतवाली देहात इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस जांच में उसने तथ्यों को छिपाने कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने आखिरकार मामले का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। बीते शनिवार अंकित पुत्र गुड्डू ग्राम कन्डौना थाना को0 देहात जनपद हरदोई ने थाना को0 देहात पर तहरीर देकर बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक अज्ञात महिला को मारकर ग्राम कन्डौना के पास में बबूल के जंगल में अर्धनिर्मित मिट्टी की कोठरी में शव को छिपा दिया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने का आदेश दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव का नियमानुसार पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।
Also Read: Hardoi News: मारपीट व अभद्रता करने के मामले में 5 गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से अज्ञात मृतका के शव की शिनाख्त मोनिका पत्नी सुनील कश्यप निवासी खदरा फाटक थाना कोतवाली देहात के रूप में की गयी। मामले की विवेचना व सर्विलांस व अन्य सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त सुनील कश्यप पुत्र रामप्रसाद कश्यप निवासी खदरा फाटक थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई (मृतका के पति) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी मृतका मोनिका आये दिन उसके साथ लड़ाई झगड़ा करती थी। इसी बात से गुस्सा होकर वह अपनी पत्नी को दिनांक 18.10.2024 को यह कहते हुए घर से ले गया कि चलो मैं तुमको तुम्हारे घर महाराष्ट्र भेज देता हूँ अब मुझे तुम्हारे साथ नही रहना है, यह कहते हुए उसके कपड़े इत्यादि लेकर रेलवे ट्रैक से होते हुए ग्राम कन्डौना के बबूल के जंगल में बनी कच्ची अर्धनिर्मित कोठरी में ले जाकर उसके सिर पर पत्थर मारकर उसी के दुपट्टे से उसका गला कस दिया जिससे मोनिका उपरोक्त की मृत्यु हो गयी तथा मृतका के शव को कोठरी में छिपा दिया था।
What's Your Reaction?