Hardoi News: अवैध रुप से आतिशबाजी बेंचने के 2 मामलों में 3 गिरफ्तार
थाना पाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो दुकानों से अवैध आतिशबाजी / विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है।
Hardoi News INA.
बुधवार को थाना पिहानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध तरीके से आतिशबाजी / विस्फोटक सामग्री विक्रय करते हुए एक अभियुक्त समीमुद्दीन पुत्र बसीर निवासी मो0 मीरसराय थाना पिहानी जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से तीन अदद बोरी जिसमें विभिन्न प्रकार की अवैध आतिशबाजी / विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
वहीं दूसरी ओर थाना पाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो दुकानों से अवैध आतिशबाजी / विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है। आशुतोष सिंह उर्फ संतोष पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम मुण्डेर थाना पाली जनपद हरदोई व श्यामाकान्त पुत्र रघुवीर सहाय निवासी ग्राम मुण्डेर थाना पाली जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?