Hardoi News: उधारी के 3 लाख रु. मांगने पर जान से मारने की धमकी दी, पुलिस ने पकड़ा
मामले में मानव श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्रीवास्तव, शहजाद पुत्र वसी अहमद व नितिन सिंह पुत्र मुन्ना सिंह पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Hardoi News INA.
सोमवार को मो0 बब्बू पुत्र शमीम निवासी ग्राम सखेडा थाना सांडी जनपद हरदोई द्वारा थाना हरपालपुर पर तहरीर दी गयी कि नितिन सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम मघवनाई थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर से अपने तीन लाख रुपए मांगने पर नितिन उपरोक्त द्वारा मो0 बब्बू को रुपए न देने तथा जान से मरने की धमकी दी गयी तथा अपने साथी मानव श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्रीवास्तव निवासी ग्राम वलेली थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, शहजाद पुत्र वसी अहमद निवासी वलेली थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को वादी मो0 बब्बू उपरोक्त को डराने/धमकाने हेतु भेजा गया।
Also Read: Hardoi News: कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष कारवास की सजा, लड़की को भगा ले जाने का आरोप
जिनको त्वरित आवश्यक कार्यवाही करते हुए थाना हरपालपुर पुलिस द्वारा स्थानीय व्यक्तियों की मदद से उक्त अभियक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से दो अदद अवैध तंमचा .315 बोर, पांच अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। मामले में मानव श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्रीवास्तव निवासी ग्राम वलेली थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, शहजाद पुत्र वसी अहमद निवासी ग्राम वलेली थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर व नितिन सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम मघवनाई थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
What's Your Reaction?