Hardoi News: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अभाविप ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका
यह हमला बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुआ, जहां आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। बायसरन घाटी के घने जंगलों से आए आतंकियों ने अलग-अलग राज्यों...
By INA News Hardoi.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदोई द्वारा शहर के सिनेमा चौराहे पर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल 2025 को हुए एक भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया।
इस हमले में करीबन 28 पर्यटकों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), जो लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सहयोगी माना जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
यह हमला बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुआ, जहां आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। बायसरन घाटी के घने जंगलों से आए आतंकियों ने अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटकों पर गोलियां बरसा दीं थीं। श्रीनगर से 90 किलोमीटर की दूरी पर है पहलगाम (Pahalgam)।
Also Click: Ghaziabad News: 30 साल से फरार खालिस्तानी आतंकी ATS और पुलिस की पकड़ में, सभी से नजर बचाकर किराए पर रह रहा था
यहां से छह किलोमीटर दूर है बायसरन घाटी, जहां पहुंचने में 30 मिनट का वक्त लगता है। इस जगह को 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है। यहां घास के मैदान हैं। एक तरफ देवदार के घने जंगल हैं। यहां पर्यटक तुलियन झील तक ट्रैकिंग करने के लिए भी आते हैं।
यहां पैदल रास्ते या खच्चरों पर बैठकर ही आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहीं पर हमला हुआ था। यहां अलग-अलग राज्यों के पर्यटक और विदेशी सैलानी मौजूद थे। घटनास्थल पर खानपान के कुछ ठिकाने बने हुए थे।
कुछ पर्यटक वहां भेलपुरी खा रहे थे। कुछ पर्यटक खच्चरों के जरिए आवाजाही कर रहे थे। कुछ मैदान में बैठकर पिकनिक कर रहे थे। इसमें प्रमुख रूप से जिला सहसंयोजक अभिकेश चौहान, सहित नगरसह मंत्री सोहित कुमार , आशुतोष, शिवम दीक्षित व शत्रुघ्न अंशुल पुष्कर आकाश सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?