Deoband News: DM से मिले पालिका सभासद, बुध बाजार पुन: लगवाने की मांग, 19 अप्रैल को हुआ था विवाद, मंदिर समिति ने बुधवार को नहीं लगने दिया बाजार
मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मंदिर समिति ने 23 अप्रैल को वहां पैठ बाजार न लगने देने की घोषणा करते हुए सुंदरकांड पाठ किया...
By INA News Deoband.
देवबंद: नगर पालिका के सभासदों ने बृहस्पतिवार को DM को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने मामूली विवाद के कारण रामलीला मैदान में बंद कराई गई साप्ताहिक पैठ (बुध बाजार) को पुन: लगवाए जाने की मांग की है। बता दे कि 19 अप्रैल को रामलीला मैदान में किशोरों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। इसमें श्री बालाजी धाम मंदिर से लौट रहा एक किशोर घायल हो गया था। आरोप था कि बाद में कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर मारपीट और पथराव किया था। अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया था।
मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मंदिर समिति ने 23 अप्रैल को वहां पैठ बाजार न लगने देने की घोषणा करते हुए सुंदरकांड पाठ किया। जिस कारण यहां आने वाले दुकानदार और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसको लेकर पालिका सभासद DM मनीष बंसल से मिले। उन्होंने प्रकरण से अवगत कराते हुए पुन: पैठ बाजार लगवाने की मांग की है।
Also Click: Hardoi News: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अभाविप ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका
उन्होंने कहा कि सरकारी ग्राउंड में लगने वाले पैठ बाजार में गरीब लोग सामान खरीदकर अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। पालिका की ओर से दुकानदारों से निर्धारित शुल्क भी वसूला जाता है। पैठ बाजार न लगने से पालिका को आय का नुकसान होगा साथ ही गरीब दुकानदारों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में सभासद मो. औसाफ सिद्दीकी, शाहिद हसन, वाजिद मलिक, अख्तर अंसारी, शराफत मलिक, शाहिन, बिलकीस व अफशा लियाकत शामिल रहे।
What's Your Reaction?