Hardoi News: कोथावां व हरियावां अधीक्षक को DM ने किया सम्मानित, कोथावां अधीक्षक को DM की सराहना मिली
DM ने इस अवसर पर पर कहा कि परिवार नियोजन के क्षेत्र में अन्य अधीक्षकों को इन दोनों अधीक्षकों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने अधिकांश मानकों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोथावां के लगातार..
By INA News Hardoi.
हरदोई: गुरूवार को विवेकानंद सभागार में DM मंगला प्रसाद सिंह ने वर्ष 2023-24 में सबसे अधिक महिला नसबंदी कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोथावां के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ विपुल वर्मा को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही इसी अवधि में सबसे अधिक पुरुष नसबंदी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरियावां डॉ. राजीव रंजन को सम्मानित किया गया।
DM ने इस अवसर पर पर कहा कि परिवार नियोजन के क्षेत्र में अन्य अधीक्षकों को इन दोनों अधीक्षकों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने अधिकांश मानकों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोथावां के लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर DM प्रियंका सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?