Hardoi News: हरदोई के कोतवाली देहात में 1.4 किलो अवैध गांजा के साथ कुख्यात तस्कर गामा गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर हरदोई जिले में अवैध नशीले पदार्थों के निर्माण, बिक्री, और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्र...

May 27, 2025 - 22:06
 0  55
Hardoi News: हरदोई के कोतवाली देहात में 1.4 किलो अवैध गांजा के साथ कुख्यात तस्कर गामा गिरफ्तार

By INA News Hardoi.

हरदोई : हरदोई जिले के कोतवाली देहात पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार सुबह पुलिस ने गामा पुत्र छंगा खां, निवासी ग्राम बढैयनपुरवा, कोतवाली देहात, को 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। गामा का आपराधिक इतिहास रहा है, और वह पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी और आबकारी अधिनियम के मामलों में शामिल रहा है। इस कार्रवाई के बाद कोतवाली देहात में उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Also Click: Hardoi News: हरदोई के शाहाबाद में दहेज उत्पीड़न और झूठे मुकदमे में फंसाने के मामले में चौथा अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर हरदोई जिले में अवैध नशीले पदार्थों के निर्माण, बिक्री, और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 27 मई 2025 को सुबह 9:00 बजे कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बढैयनपुरवा में गामा पुत्र छंगा खां अवैध गांजा की तस्करी में शामिल है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने गामा को 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बरामद गांजा की कीमत स्थानीय बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई के बाद कोतवाली देहात में मुकदमा संख्या 254/25, धारा 8/20 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गामा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, और वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

गामा पुत्र छंगा खां का अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैं:

  1. मु0अ0सं0 615/18, धारा 60 आबकारी अधिनियम, कोतवाली शहर, हरदोई।
  2. मु0अ0सं0 36/21, धारा 8/20 NDPS एक्ट, कोतवाली देहात, हरदोई।
  3. मु0अ0सं0 663/23, धारा 8/20 NDPS एक्ट, कोतवाली शहर, हरदोई।

यह जानकारी दर्शाती है कि गामा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी का एक कुख्यात अपराधी है, और उसकी गिरफ्तारी से तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक चन्द्रप्रकाश, हेड कांस्टेबल नरेश गंगवार, कांस्टेबल अतुल कुमार, विवेक धारीवाल, और नवीन कुमार शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow