Hardoi News: बेनीगंज में अनगिनत पेड़ों का 'अवैध कत्ल', SDM ने क्लास लगाई, अब होगी कार्यवाही
एसडीएम (SDM) ने जब वहां मौजूद लोगों से कटान संबंधी जानकारी ली तो बताया गया कि करीब 50 पेड़ काटे जा चुके हैं और 70 पेड़ों को काटने का काम किया जा रहा है, जबकि परमिट...

By INA News Hardoi.
हरदोई: जिले में अवैध कटान का खेल चोरी छिपे खेला जा रहा है। शासन व डीएम के कड़े आदेशों के बाद भी कुछ लोग हरी जमीन को बंजर बनाने का काम कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सीमित संख्या में परमिट लेकर सैकड़ों पेड़ों का 'अवैध कत्ल' कर रहे हैं। सरकार द्वारा करोड़ों रूपये खर्च कर देश भर में संचालित वृक्षारोपण अभियान के लिए यह बड़ा नासूर है।जिले के बेनीगंज इलाके में भी बुधवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें एसडीएम (SDM) ने कार्यवाही की है। दरअसल, बुधवार को जिले में चौरासी कोस परिक्रमा के निरीक्षण के समय एसडीएम (SDM) अरुणिमा श्रीवास्तव बेनीगंज इलाके में आने वाले चौथे पड़ाव उमरारी पहुंची थीं।
उसी बीच एक आम के बाग को देखकर वह ठहर गयीं, जिसमें पेड़ों की कटाई की जा रही थी। एसडीएम (SDM) ने जब वहां मौजूद लोगों से कटान संबंधी जानकारी ली तो बताया गया कि करीब 50 पेड़ काटे जा चुके हैं और 70 पेड़ों को काटने का काम किया जा रहा है, जबकि परमिट सिर्फ 10 पेड़ों का है।
उधर एसडीएम (SDM) को देख पेड़ कटाई कर रहे कुछ लोग खेतों से होते हुए भाग निकले। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि गाजी (ठेकेदार) के कहने पर अवैध रूप से अधिक पेड़ काटे जा रहे हैं जबकि पेड़ों का काटने का परमिट सीमित संख्या में हैं।
एसडीएम (SDM) ने मामले की सही जानकारी के लिए इंस्पेक्टर अशोक सिंह व वन विभाग अधिकारी विनय सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि 30 आम के पेड़ों को काटने का विभागीय परमिट है।
इस बावत एसडीएम (SDM) ने डीएम को फोन के माध्यम से जानकारी दी। जिस पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
उधर, एसडीएम (SDM) ने वहां मौजूद 2 ट्रेक्टर ट्राली, एक बाइक, पेड़ काटने संबंधी यंत्र सहित कई अन्य सामग्रियों को कब्जे में लेने के निर्देश दिए और साथ ही बाग मालिक व ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?






