Hardoi News: जेठ माह के चौथे मंगलवार को नगर में जगह-जगह भंडारे की धूम रही

हनुमान भक्तों ने मोहल्ला दिलेरगंज स्थित प्राचीन गायत्री देवी मंदिर घास मंडी तिराहा साइन मंदिर घंटाघर सदर बाजार मोहल्ला चौक स्थित महावीर मंदिर बंसी नगर ...

Jun 3, 2025 - 21:59
 0  43
Hardoi News: जेठ माह के चौथे मंगलवार को नगर में जगह-जगह भंडारे की धूम रही

रिपोर्ट : (अम्बरीष कुमार सक्सेना)

By INA News Hardoi.

हरदोई : ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को नगर शाहाबाद के मुख्य मार्गों पर भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रचलित कर माल्यार्पण कर भंडारे के प्रसाद का वितरण कर शुभारंभ किया।हनुमान भक्तों ने मोहल्ला दिलेरगंज स्थित प्राचीन गायत्री देवी मंदिर घास मंडी तिराहा साइन मंदिर घंटाघर सदर बाजार मोहल्ला चौक स्थित महावीर मंदिर बंसी नगर चौराहा ब्लॉक तिराहा आज स्थान पर भंडारे का कम सुबह से शाम तक चलता रहा।भंडारे में कहीं-कहीं पूरी सब्जी छोले चावल शरबत बूंदी आदि प्रसाद का वितरण देर शाम तक चलता रहा भंडारे में सभासद लक्ष्मीकांत त्रिपाठी सभासद प्रतिनिधि रचित गुप्ता रमाकांत मौर्य इमरान खान, प्रीति आदित्य गौतम रतीराम , असद खां,अनस खां,मोहम्मद शान अभिषेक सिंह सफाई इंस्पेक्टर दीपक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे । ज्येष्ठ मास चतुर्थ बड़े मंगलवार के पावन दिवस पर शिव मंदिर(ठाकुर द्वारा)मौलागंज में सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भंडारा आयोजन हुआ एवं बस स्टैंड शाहाबाद में शिवम राठौर,कौशल राठौर,छोटे सक्सेना,संदीप सक्सेना द्वारा प्रसाद(भंडारा) वितरण के अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता एवं नवनीत गुप्ता, आन्या बाथम  आदि रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow