हरदोई के हूसेपुर गांव में वृद्ध चौकीदार का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी पुलिस।
Hardoi News: थाना शाहाबाद के गांव हूसेपुर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम ...
हरदोई जिले के थाना शाहाबाद के गांव हूसेपुर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि फील्ड यूनिट की सहायता से साक्ष्य इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, तेजा(65) निवासी गांव हूसेपुर सीमेंट ब्रिक बनाने वाले प्लांट पर चौकीदारी का काम करते थे।
वहां से कुछ दूरी पर शनिवार को उनका शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और फील्ड यूनिट की मदद से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये व आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। फिलहाल अभी इस घटना के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस घटना को लेकर गहराई से हर बिंदु पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही इस घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।
Also Read- Hardoi : CRS पोर्टल हैक कर फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया, तीन गिरफ्तार
What's Your Reaction?









