Hardoi News: सवायजपुर में खोखा और भूसा जलाने के आरोप में सुलह, दोनों पक्षों में समझौता
थाना प्रभारी सवायजपुर ने मौके पर जाँच की, जिसमें पाया गया कि आवेदक ने भूसा जलाने का आरोप लगाया था, लेकिन यह आरोप एक कक्षा 5 के विद्यार्थी पर था। भूसा, बैलगाड़ी और....
By INA News Hardoi.
दिनांक 09.06.2025 को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सवायजपुर थाना क्षेत्र के एक निवासी ने पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई को प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें बताया गया कि उनके गाँव के कुछ लोगों ने उनका खोखा, बैलगाड़ी, भूसा और कुछ घरेलू सामान जला दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सवायजपुर को प्राथमिकता के आधार पर मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
Also Click : Hardoi News: बेनीगंज में पुस्तैनी जमीन विवाद में सुलह, दोनों पक्ष राजस्व विभाग से कराएंगे मेड़बंदी
थाना प्रभारी सवायजपुर ने मौके पर जाँच की, जिसमें पाया गया कि आवेदक ने भूसा जलाने का आरोप लगाया था, लेकिन यह आरोप एक कक्षा 5 के विद्यार्थी पर था। भूसा, बैलगाड़ी और घर में आग लगाने के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह-समझौता कर लिया। आवेदक ने विपक्षी के खिलाफ कोई वैधानिक कार्रवाई न करने की सहमति दी। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाइयाँ प्रचलित हैं।
What's Your Reaction?