Hardoi : हरदोई में मारपीट के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बिलग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों, शिव सागर, पुत्र सूबेदार, रिंकु, पुत्र आशाराम, और संजय, पुत्र रामकुमार, निवासी सढियापुर, को गिरफ्तार
हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के सढियापुर गांव में अनुज कुमार, पुत्र रामरूप, ने शिकायत दर्ज की कि अनिल, शिवकुमार, पुत्र सूबेदार, और अन्य लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। इस शिकायत के आधार पर बिलग्राम थाने में चार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
बिलग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों, शिव सागर, पुत्र सूबेदार, रिंकु, पुत्र आशाराम, और संजय, पुत्र रामकुमार, निवासी सढियापुर, को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इस मामले में दो अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह और कांस्टेबल ऋषि कुमार शामिल थे। मामले में अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है।
Also Click : Baitul : बैतूल रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फिर गायब, नागरिकों में रोष
What's Your Reaction?









