Hardoi News: पीड़िता ने जनसुनवाई के माध्यम से लगाई न्याय की फरियाद।
गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा पीड़िता को बराबर किया जा रहा है परेशान....
बेनीगंज/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के एक गांव की वीरता को गांव के कुछ अराजक तत्व बराबर परेशान कर रहे हैं जिसको लेकर पड़ता ने जनसुनवाई के माध्यम से लगाई है न्याय की फरियाद। बता दे पीड़िता गोप श्री पत्नी साहब लाल निवासी धरौली नेवादा लोचन कोतवाली बेनीगंज ने मीडिया से अपना दर्द बयां किया है बताया है कि हमारे घर के पास हमारी जमीन पर हमारे गांव के पड़ोसी मंजू पुत्र श्री राम व उनकी पत्नी आय दिन कूड़ा गंदगी डालते है।
जब मैं इन लोगों को मना किया तो इन लोगों ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया और मेरे घर के अंदर घुसकर मुझको मारने पीटने लगे और घर से बाहर खंजरे पर धकेल दिया। जिससे में चोटिल हो गई हूं परेशान होकर मैंने जनसुनवाई के माध्यम से न्याय की फरियाद लगाई है। उपरोक्त लोगों के ऊपर विधिक कार्रवाई करके मुझे न्याय दिलाया जाए।
What's Your Reaction?