Hardoi News: खण्ड शारदा नहर उत्कृष्टता अभियंत्रण के 100 वर्ष पूरे होने पर स्वागत-सत्कार कार्यक्रम का आयोजन
सिंचाई विभाग का गौरवशाली इतिहास एवं इसके द्वारा विकास हेतु समर्पित डैम ,बैराजों एवं नहरों का विस्तार ,देश की प्रगति का मुख्य आधार रहे है। इस मौके पर सेवानिवृत प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष पी.पी .पाण्डेय ने कहा कि....
By INA News Hardoi.
हरदोई: खण्ड शारदा नहर हरदोई उत्कृष्टता अभियंत्रण के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अखिलेश कुमार गौतम अधिशासी अभियंता की ओर से नहर निरीक्षण भवन में स्वागत समारोह के अवसर पर मनोज कुमार 'मानव' सहायक अभियंता (मुख्यालय) द्वारा पी0 पी0 पाण्डेय' (से0नि0) प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0 लखनऊ को उनकी धर्मपत्नी व रिश्तेदारों सोनेलाल मिश्र की उपस्थिति में स्वागत-सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उ.प्र. में 100 वर्ष से अधिक पुराने विभाग बहुत कम ही हैं।
उनमें से सिंचाई विभाग का गौरवशाली इतिहास एवं इसके द्वारा विकास हेतु समर्पित डैम ,बैराजों एवं नहरों का विस्तार ,देश की प्रगति का मुख्य आधार रहे है। इस मौके पर सेवानिवृत प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष पी.पी .पाण्डेय ने कहा कि मुझे 18-4-25 को, हरदोई खण्ड शारदा नहर हरदोई के कार्यालय, आवास, निरीक्षण भवन और कालौनी को देखकर आत्मसंतुष्टि हुई और इस विश्वास को दृढ़ता मिली कि विभाग की गरिमा को बनाये रखने के प्रयासों में हम पूर्ण रूप से आज भी समर्पित हैं।
जो प्रयास अधिशासी अभियन्ता और उनकी टीम के द्वारा किये गये हैं, वे प्रशंसनीय हैं। खण्ड द्वारा (1924-2024) की 100 वर्ष की यात्रा पूरी होने पर खण्ड के सामने 30 फुट ऊंचा लहराता हुआ तिरंगा ध्वज लगाया गया, हमें देश के विकास में अपने योगदान के लिये सदैव प्रेरित करता रहेगा।
What's Your Reaction?