Hardoi News INA.
पिहानी(Pihani) कोतवाली के कुल्लही गांव मेंआर्थिक तंगी से परेशान होकर फेरी लगाने वाले कपड़ा व्यापारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर सुन दुखी होकर छोटे भाई ने पहले कुएं में कूद कर ,बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद उसे बचाया जा सका। इस संबंध में कोतवाल सुनील दुबे ने बताया कि ऋषि बाजपेई उम्र 36 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र बाजपेई फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता था और आर्थिक तंगी के कारण परेशान था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मृतक ऋषि बाजपेई के ताऊ सुरेश चंद्र वाजपेई ने थोड़े पैसे देकर उसे कपड़े का व्यापार कराया था।
धंधे में लाभ न मिलाने के कारण नुकसान हो गया। डेढ़ बीघा खेती में ही पूरा परिवार चल रहा था। जब आर्थिक तंगी झेली न गई तो उसने रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर छोटे भाई श्री कांत पहले कुएं में आत्महत्या के इरादे से कूद गया। ग्रामीणों ने जैसे तैसे उसको कुएं से निकला तो 10 मिनट बाद घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। फांसी के फंदे से भी एकत्रित लोगों ने उसे उतारकर सुरक्षित स्थान पर बैठाया। मृतक ऋषि बाजपेई की पत्नी प्रीति व 5 वर्ष के बेटे अभ्यान्स का रो रो के बुरा हाल है। उप निरीक्षक अवधेश सिंह ने मृतक का पंचनामा पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।