Sitapur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से रेलवे विद्युत कर्मचारी घायल
बालामऊ से कर्मचारी हरिपाल उम्र 45 वर्ष और सर्वेश स्टेशन की कनेक्टिंग लाइन को ठीक कर रहे थे । कनेक्टिंग लाइन पर काम करते समय हरिपाल को करंट लग गया जिससे उसका शरीर झूलस गया।

Naimisharanya Sitapur News.
शनिवार सुबह को नीमसार रेलवे स्टेशन पर विद्युत लाइन पर काम करते हुए एक रेलवे कर्मचारी झुलस गया । यह कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर बाधित विद्युत सप्लाई को ठीक करने गया था। नीमसार रेलवे स्टेशन मास्टर अनुराग कुमार के अनुसार, शनिवार को सुबह से स्टेशन की विद्युत लाइन बधित थी जिस कारण स्टेशन के कंप्यूटर सहित कई उपकरण कार्य नहीं कर रहे थे, जिसकी सूचना बालामऊ की गई थी ।
Also Read: Sitapur: शहीद भगत सिंह की राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने मनाई जयंती
सूचना मिलने पर बालामऊ से कर्मचारी हरिपाल उम्र 45 वर्ष और सर्वेश स्टेशन की कनेक्टिंग लाइन को ठीक कर रहे थे । कनेक्टिंग लाइन पर काम करते समय हरिपाल को करंट लग गया जिससे उसका शरीर झूलस गया। जिससे वो शशरीर नीचे गिर गया स्टेशन मास्टर को सुचना दी गई कर्मचारियों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उसे नजदीकी नैमिष phc स्वास्थ्य केंद्र पर गए, जहां से उसे सीतापुर जिला अस्पाताल के लिए रिफर कर दिया गया ।
रिपोर्ट: सुरेंद्र कुमार INA NEWS नीमसार
What's Your Reaction?






