पूर्व प्रधान और पंचायत सचिवों पर गड़बड़ी के आरोप, डीएम ने जारी किया नोटिस।
Hardoi News: हरदोई जिले की सरैंया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सर्वेद्र गुप्ता को जिला अधिकारी (डीएम) अनुनय झा ने बिना काम कराए भुगतान निकालने....
Hardoi News: हरदोई जिले की सरैंया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सर्वेद्र गुप्ता को जिला अधिकारी (डीएम) अनुनय झा ने बिना काम कराए भुगतान निकालने के आरोप में नोटिस जारी किया है। डीएम ने उन्हें 15 दिनों के अंदर सबूतों के साथ जवाब देने का आदेश दिया है, अन्यथा वसूली की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई वर्तमान प्रधान मृदुभावनी की शिकायत पर की गई जांच में सामने आई अनियमितताओं के आधार पर हुई है।
जांच में पाया गया कि सर्वेद्र गुप्ता ने अपने कार्यकाल (2015-16 से 2020-21) के दौरान कई कार्यों में गड़बड़ी की। साल 2018-19 में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में बिना इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाए 2,81,150 रुपये का भुगतान निकाल लिया गया। इसके अलावा, साल 2020-21 में बनाए गए पंचायत भवन की दीवारों में दरारें आ गईं और भवन का निर्माण भी अधूरा रहा। पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए सरकारी रास्ता भी नहीं बनवाया गया। इन सभी अनियमितताओं में पूर्व प्रधान सर्वेद्र गुप्ता के साथ-साथ पंचायत सचिव अमित कुमार पांडेय और मोहम्मद जावेद को भी दोषी पाया गया है।
डीएम ने पूर्व प्रधान को अंतिम नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अगर समय पर जवाब नहीं मिला, तो वसूली की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, पंचायत सचिव अमित कुमार पांडेय और मोहम्मद जावेद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुरसा और टोडरपुर के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) के माध्यम से नोटिस भेजा गया है। मोहम्मद जावेद के खिलाफ कार्रवाई के लिए रायबरेली के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को पत्र लिखा गया है। साथ ही, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को अवर अभियंता पुनीत गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?