हरदोई: चोरी गयी भैंस को पुलिस ने बरामद किया, पीड़ित ने की प्रशंसा, 2 गिरफ्तार
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी जगपाल सिंह लोनार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के मामले शामिल हैं। सुरसा पुलिस ने बीती रात भैंस चोरी के मामले में दो आरोपि...
By INA News Hardoi.
आपने कुछ साल पहले तक आजम खां की भैंसों को ढूंढने के लिए जद्दोजहद करने वाली पुलिस के तो कई किस्से सुने होंगे लेकिन हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक गरीब की चोरी गयी भैंस को 3 दिन में बरामद कर लिया। अपनी भैंस को वापस पाकर गरीब की खुशी का ठिकाना न रहा और उसने पुलिस प्रशंसा कर आभार जताया। उधर, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की भैंस, 27,000 रुपये नकद (भैंस बेचने से अर्जित) और चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप वाहन को बरामद किया।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी जगपाल सिंह लोनार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के मामले शामिल हैं। सुरसा पुलिस ने बीती रात भैंस चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक हिस्ट्रीशीटर भी है।
Also Read: सुरक्षित महाकुम्भ: महाकुम्भ में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस सतर्क, 4 विदेशियों से पूछताछ
पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई भैंस, 27,000 रुपये नकद और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। एसएचओ सुरसा कृष्ण बली सिंह ने बताया कि भैंस चोरी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सुरसा थाने के कन्हई पुरवा निवासी मोहित कुमार ने 1 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर के बाहर बंधी भैंस चोरी हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सुरसा थाने के ऐंचामऊ निवासी रघुनाथ पुत्र नंदकिशोर और लोनार थाने के नस्यौली डामर नौशहरा निवासी जगपाल सिंह पुत्र सद्धा सिंह को गिरफ्तार किया।
What's Your Reaction?