Hardoi News: जिले के 11 गांव होंगे नैमिषारण्य नगर पालिका क्षेत्र में शामिल, जल्द ही नैमिषारण्य बनेगा विकास प्राधिकरण
नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र परिषद बनाए के बाद अब तीर्थ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मिश्रिख-नैमिषारण्य विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का प्रस्ताव तैयार....
मिश्रिख- नैमिषारण्य विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बनाए जाने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव में मिश्रिख व नैमिषारण नगर पालिका परिषद में मिश्रिख व नैमिषारण्य नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 300 हेक्टेयर क्षेत्रफल के साथ मिश्रिख तहसील के 68 गांवों का 17452.885 हेक्टेयर क्षेत्रफल शामिल किया जाएगा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया प्रस्तावित मिश्रिख- नैमिषारण्य विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में जनपद की बेनीगंज नगर पंचायत का 450 हेक्टेयर व संडीला तहसील के शामिल किए जाने वाले 11 गांवों का 8044.6 हेक्टेयर क्षेत्रफल शामिल होगा।
नगर विकास मंत्रालय के निर्देश पर विकास क्षेत्र प्राधिकरण गठन को लेकर तैयार प्रस्ताव जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। नैमिषारण्य में नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र परिषद बनाए जाने के बाद तीर्थ क्षेत्र में विकास को पंख लग गए हैं। चक्रतीर्थ क्षेत्र के आस पास कारीडोर बनाए जाने का काम चल रहा है।
प्रमुख मंदिरों के आस पास भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। तीर्थ क्षेत्र तक आने वाले मार्गों का चौड़ीकरण किया जा चुका है। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को नए सिरे से बनाने की कवायद शुरू हो गई है। वहीं प्रस्तावित मिश्रिख- नैमिषारण्य विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बनने से क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र परिषद बनाए के बाद अब तीर्थ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मिश्रिख-नैमिषारण्य विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का प्रस्ताव तैयार है।
विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में जनपद सीतापुर की नैमिषारण्य नगर पालिका, मिश्रिख नगर पालिका व 68 गांवों के साथ ही हरदोई जनपद की बेनीगंज नगर पंचायत व 11 गांवों को शामिल किया गया है। प्रस्तावित मिश्रिख-नैमिषारण्य विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन से सीधे तौर पर सीतापुर जनपद की नैमिष व मिश्रिख नगर क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली एक लाख 42 हजार 753 आबादी व हरदोई की बेनीगंज नगर के 10173 निवासी व विशेष विकास क्षेत्र में शामिल किए जा रहे 11 गांवों में रहने वाले 42777 लोग लाभान्वित होंगे। नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र में प्रतिदिन देश विदेश से धार्मिक उद्देश्य से आने वाले लाखों पर्यटक एवं श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे।
What's Your Reaction?