Hardoi : एसपी ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 6 निरीक्षकों, 11 उपनिरीक्षकों सहित 18 पुलिसकर्मियों के तबादले, 2 लाइन हाजिर
उपनिरीक्षकों में प्रेम पाल को थाना सवायजपुर से थाना कछौना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि प्रिंस कुमार को सण्डीला के कस्बा चौकी प्रभारी से थाना सवायजपुर का
हरदोई : जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में 6 निरीक्षकों, 11 उपनिरीक्षकों और एक कांस्टेबल सहित कुल 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती में बदलाव किया गया है। यह कार्रवाई जिले में पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए की गई है।
तबादलों की सूची के अनुसार, निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को थाना कोतवाली देहात से थाना बेहटा गोकुल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक विनोद कुमार यादव, जो पहले मीडिया सेल के प्रभारी थे, अब थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक होंगे। निरीक्षक विद्या सागर पाल को थाना पिहानी से थाना सण्डीला और निरीक्षक छोटे लाल को थाना कछौना से थाना पिहानी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
उपनिरीक्षकों में प्रेम पाल को थाना सवायजपुर से थाना कछौना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि प्रिंस कुमार को सण्डीला के कस्बा चौकी प्रभारी से थाना सवायजपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से जहानीखेड़ा चौकी (थाना पिहानी) का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक हरिओम चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से माडर चौकी (थाना कासिमपुर) का प्रभारी, राम चन्द्र शर्मा को थाना अरवल से थाना कछौना, संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से मीडिया सेल का प्रभारी, उत्तम कुमार सिंह और इरफान अहमद को पुलिस लाइन से थाना बेहटा गोकुल, अरविंद सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली देहात, अनिल कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना अरवल और फूल सिंह को पुलिस लाइन से रिट सेल का प्रभारी बनाया गया है।
कांस्टेबल राजेंद्र कुमार को थाना कोतवाली शहर से थाना सवायजपुर भेजा गया है। इसके अलावा, निरीक्षक विजय कुमार को थाना सण्डीला से पुलिस लाइन भेजा गया है, क्योंकि उन पर महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही बरतने का आरोप है। निरीक्षक प्रेम पाल को भी कार्य में लापरवाही के कारण थाना बेहटा गोकुल से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
यह तबादले पुलिस विभाग में कार्यकुशलता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किए गए हैं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी नई तैनाती पर तुरंत कार्यभार संभालें और अपने कर्तव्यों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। जादौन ने कहा कि यह कदम जिले में अपराध नियंत्रण को मजबूत करने और जनता को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाया गया है।
पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से जिले में पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले भी जादौन ने कई पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया था और तबादलों के माध्यम से पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का प्रयास किया था। यह फेरबदल हरदोई में कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Also Click : उत्तर प्रदेश के किसानों के हित में सूर्य प्रताप शाही और शिवराज सिंह चौहान की नई दिल्ली में अहम बैठक
What's Your Reaction?