Hardoi : चौकीदार की हत्या का खुलासा कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी करते देख लेने पर घटना को दिया था अंजाम

अभियुक्तों ने बताया कि 18-19 जुलाई 2025 की रात वे अपने एक अन्य साथी के साथ हुसेपुर गांव में सीमेंट ईंट बनाने के प्लांट पर जनरेटर से तांबे का तार चुराने ग

Jul 30, 2025 - 21:32
 0  65
Hardoi : चौकीदार की हत्या का खुलासा कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी करते देख लेने पर घटना को दिया था अंजाम
चौकीदार की हत्या का खुलासा कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हरदोई : हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या और लोनार थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से शाहाबाद पुलिस ने अभियुक्तों से हत्या में इस्तेमाल किए गए दो डंडे और दो साइकिलें बरामद की हैं।

19 जुलाई 2025 को शाहाबाद थाने को सूचना मिली कि हुसेपुर गांव निवासी तेजा, जो एक सीमेंट ईंट बनाने के प्लांट पर चौकीदारी करते थे, का शव प्लांट से कुछ दूरी पर मिला। पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य इकट्ठा किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तेजा के बेटे मुकेश उर्फ गुड्डू की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना शाहाबाद में मुकदमा संख्या 494/25, धारा 103(1) बीएनएस दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार से बात की और अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। स्वाट, सर्विलांस और शाहाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।

25 जुलाई 2025 को जनसुनवाई के दौरान लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी रामबरन ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि 6-7 जुलाई 2025 की रात उनके साथ ट्यूबवेल पर अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस मामले में लोनार थाने में मुकदमा संख्या 144/25, धारा 115(2), 352, 351(3), 324(2), 309(6), 117(2) बीएनएस दर्ज था। पुलिस अधीक्षक ने दोनों मामलों की जांच के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया।

जांच के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों, अंकित (पिता आशाराम, निवासी पंडितपुरवा, कोतवाली देहात) और रामसेवक (पिता किशोरी लाल, निवासी मढिया, कोतवाली देहात) को 25 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दो डंडे और घटना में प्रयुक्त दो साइकिलें बरामद की गईं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 18-19 जुलाई 2025 की रात वे अपने एक अन्य साथी के साथ हुसेपुर गांव में सीमेंट ईंट बनाने के प्लांट पर जनरेटर से तांबे का तार चुराने गए थे। चौकीदार तेजा ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद उन्होंने डंडों से हमला कर तेजा को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद अभियुक्त तांबे का तार चुराकर फरार हो गए।

अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि 6-7 जुलाई 2025 की रात उन्होंने लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में ट्यूबवेल पर सो रहे रामबरन के साथ मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि वे रात में शराब पीने के बाद ट्यूबवेल और जनरेटर से चोरी करते थे।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा करने वाली स्वाट और सर्विलांस टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। बरामद सामान में हत्या में इस्तेमाल दो डंडे और दो साइकिलें शामिल हैं। पुलिस अन्य कानूनी कार्यवाही कर रही है।

Also Click : Hardoi: छेड़छाड़ के आरोपी को संडीला पुलिस ने किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow