Hardoi : मानसिक उत्पीड़न के बाद आत्महत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों, दिनेश (पिता जदुनाथ) और सोनी (पत्नी जदुनाथ), निवासी बडौरी, कोतवाली देहात, को गिरफ्ता

Jul 30, 2025 - 21:39
 0  48
Hardoi : मानसिक उत्पीड़न के बाद आत्महत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
मानसिक उत्पीड़न के बाद आत्महत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

हरदोई : जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों पर मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है, जिसके कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

15 जुलाई 2025 को बडौरी गांव निवासी राकेश कुमार ने कोतवाली देहात में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को गांव के ही दिनेश और सोनी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके चलते उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली देहात में मुकदमा संख्या 362/25, धारा 108 बीएनएस दर्ज किया गया।

कोतवाली देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों, दिनेश (पिता जदुनाथ) और सोनी (पत्नी जदुनाथ), निवासी बडौरी, कोतवाली देहात, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में दिनेश और सोनी शामिल हैं, दोनों बडौरी गांव के निवासी हैं। इस कार्रवाई में कोतवाली देहात पुलिस की टीम, जिसमें निरीक्षक ध्रुव कुमार, कांस्टेबल विनीत कुमार और महिला कांस्टेबल प्रियंका शामिल थे, ने अहम भूमिका निभाई।

Also Click : Hardoi : चौकीदार की हत्या का खुलासा कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी करते देख लेने पर घटना को दिया था अंजाम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow