Hardoi : अवैध मांस बिक्री और हथियार के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
29 जुलाई 2025 को बघौली थाने को सूचना मिली कि छोट्टनपुरवा गांव निवासी सुल्तान और मोहम्मद इकरार अवैध रूप से बकरों को काटकर उनका मांस बेच रहे हैं। इस सू
हरदोई : जिले के बघौली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बकरों की हत्या और मांस बिक्री के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बघौली पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार और 15 किलोग्राम बकरे का मांस बरामद किया है।
29 जुलाई 2025 को बघौली थाने को सूचना मिली कि छोट्टनपुरवा गांव निवासी सुल्तान और मोहम्मद इकरार अवैध रूप से बकरों को काटकर उनका मांस बेच रहे हैं। इस सूचना पर बघौली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों, सुल्तान (पिता मुन्ना) और मोहम्मद इकरार (पिता निजारत), निवासी छोट्टनपुरवा, थाना बघौली, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध चापड़, एक अवैध चाकू और 15 किलोग्राम बकरे का मांस बरामद किया। इस मामले में बघौली थाने में मुकदमा संख्या 234/25, धारा 271/325 बीएनएस और धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मराज और हेड कांस्टेबल धर्मेश शामिल थे।
Also Click : Hardoi : मानसिक उत्पीड़न के बाद आत्महत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
What's Your Reaction?