Hardoi : महिला का गुम हुआ पर्स कुछ ही घंटों में बरामद किया, जेवर और नकदी सहित महिला को लौटाया
महिला ने बताया कि वह गांव कोडरा से कुछ काम करके पैदल घर वापस आ रही थी। रास्ते में पता चला कि उसका पर्स कहीं गिर गया या गुम हो गया। परेशान होकर वह सीधे
हरदोई। पिहानी थाना क्षेत्र के गांव कोडरा निवासी एक महिला घर लौटते समय अपना पर्स गुम होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची। पर्स में सोने-चाँदी के कुछ आभूषण और नकदी थी। सूचना मिलते ही पिहानी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में खेतों के पास से पर्स बरामद कर लिया।
महिला ने बताया कि वह गांव कोडरा से कुछ काम करके पैदल घर वापस आ रही थी। रास्ते में पता चला कि उसका पर्स कहीं गिर गया या गुम हो गया। परेशान होकर वह सीधे थाने पहुंची और पूरी बात बताई। थाना प्रभारी ने तत्काल टीम को रवाना किया। पुलिस ने रास्ते में लोगों से पूछताछ की और खेतों की तरफ तलाशी ली तो पर्स मिल गया। पर्स में रखे सभी जेवर और पैसे सुरक्षित थे।
पर्स वापस पाकर महिला बहुत खुश हुई और पुलिस टीम का बार-बार धन्यवाद किया। उसने कहा कि उसे उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी सामान वापस मिल जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस का फर्ज है कि लोगों की छोटी-बड़ी हर समस्या का तुरंत निपटारा किया जाए। इस घटना से इलाके में पुलिस की मुस्तैदी की चर्चा हो रही है।
Also Click : Deoband : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नगर व देहात क्षेत्र में दुकानों को बनाते थे निशाना
What's Your Reaction?