ऑनर किलिंग: पिता ने भतीजे के साथ मिलकर बेटी की हत्या की, लडकी ने वायरल वीडियो बताई हकीकत, 3 दिन बाद शादी होनी थी

घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही थी। मंगलवार रात करीब नौ बजे के महेश गुस्से से तमतमाता हुआ घर पहुंचा और पिस्टल से बेटी के चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु अचेत होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। उस...

Jan 15, 2025 - 23:48
 0  41
ऑनर किलिंग: पिता ने भतीजे के साथ मिलकर बेटी की हत्या की, लडकी ने वायरल वीडियो बताई हकीकत, 3 दिन बाद शादी होनी थी

By INA News Gwalior.

Honor Killing Case of a girl.

ग्वालियर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी को लेकर विवाद में पिता ने अपने भतीजे के साथ मिलकर अपनी 20 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई, जब पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। बेटी अपनी तय शादी से इनकार कर रही थी और किसी और से शादी करना चाहती थी। पिता और बेटी के बीच हुए इस विवाद ने इतना गंभीर मोड़ लिया कि पिता ने भतीजे के साथ मिलकर बेटी की जान ले ली। ग्वालियर में गोली मारकर की गई युवती की हत्या के बाद उसका दो दिन पुराना वीडियो सामने आया है।

जिसमें वह किसी दूसरे लड़के से प्यार करने की बात कही है। साथ ही अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगा रही है। युवती की हत्या उसके पिता और चचेरे भाई ने ही की थी। लड़की ने दो दिन पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह किसी और से प्यार करती है। पिता उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराना चाहता था। मंगलवार रात 8 बजे आदर्श नगर, महाराजपुरा में यह घटना हुई। पिता ने बेटी के चेहरे पर गोली मारी।

यह भी पढ़ें: Viral News: भाई प्लेन को साइड में लगा ले, सिगरेट पीनी है, फिर उड़ा लेना जहाज

इसके बाद वह 10 मिनट तक कट्टा और पिस्टल लहराता रहा। पुलिस ने पिता और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे बेटी की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। इज्जत की बात थी, इसलिए गोली मार दी, उसको जरा भी दुख नहीं है। मामले में पुलिस ने युवती के चचेरे भाई राहुल गुर्जर को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से हथियार भी जब्त कर लिए हैं। जांच में सामने आया कि महेश की बेटी तनु और उसके मित्र विक्की की मुलाकात 6 साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। तब तनु 14 साल की थी। पुलिस को इस वीडियो की जानकारी मिली तो महिला एसआई और दो जवानों की टीम तनु के घर पहुंची। घर पर पंचायत चल रही थी, जहां पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल मौजूद थे। वहां इसी बात को लेकर पंचायत चल रही थी। पुलिस ने तनु से बात की तो उसने घर पर रहने और शादी से इनकार कर दिया और कहा कि मैं शादी नहीं करूंगी। मुझे मामा-बुआ के यहां भी अगर भेज दिया तो वहां भी ये लोग मेरी शादी करा देंगे।

मैं वहां भी नहीं जाऊंगी, मुझे वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दो।  वायरल वीडियो में लड़की ने कहा था कि हैलो, मेरा नाम तनु गुर्जर है, मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर है, मेरी मम्मी का नाम ममता गुर्जर है। मैं आदर्श नगर की रहने वाली हूं। आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को छह साल हो गए हैं। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी। लेकिन, फिर मना कर दिया। अब वो मुझे डेली मारते भी हैं। मारने की धमकी भी देते हैं। जिससे मैं प्यार करती हूं उसका नाम भीकम मावई है। वो आगरा का रहने वाला है। अगर, मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। वे मुझ किसी और से शादी करने के लिए डेली प्रेशर बनाते हैं। लेकिन, मैं नहीं कर सकती। बता दें कि ग्वालियर के महाराजपुरा आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर के पिता महेश सिंह हाईवे पर महेश ढाबा का संचालन करते हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से बिहार के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही थी। मंगलवार रात करीब नौ बजे के महेश गुस्से से तमतमाता हुआ घर पहुंचा और पिस्टल से बेटी के चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु अचेत होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। उसका चेहरा पूरा बिगड़ चुका था। पिता कट्टा लेकर और चचेरा भाई राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। तनु ने दो दिन पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने खुलासा किया था कि वह किसी और से प्यार करती है और उसके परिवार वाले उसे जबरन शादी के लिए मजबूर कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि महेश सिंह गुस्से में घर आए और अपनी बेटी के चेहरे पर गोली चला दी। गोली लगने से तनु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद, महेश सिंह 10 मिनट तक घटनास्थल पर कट्टा और पिस्टल लहराते रहे। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ग्वालियर SP धर्मवीर सिंह और CSP महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने महेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तनु के चचेरे भाई राहुल, जिसका नाम भी इस मामले में शामिल है, फरार है। पुलिस के अनुसार तनु आगरा के रहने वाले विक्की उर्फ भूपेंद्र के साथ रिलेशनशिप में थी। तनु के घर के पास ही विक्की की बहन का ससुराल है। तनु ने घर वालों को रिश्ते की बात बताई थी। लड़का समाज का था, आर्थिक स्थिति अच्छी थी। सब कुछ ठीक होने के बाद महेश शादी के लिए राजी हो गया था, लेकिन कुछ रिश्तेदारों ने लव मैरिज पर आपत्ति जताई। इससे महेश और उसका भतीजा राहुल भड़क गए। इसके बाद महेश ने तनु की शादी भिंड में एयरफोर्स के सार्जेंट शिशुपाल सिंह गुर्जर से कर दी। तनु ने साफ कह दिया था कि वह शादी नहीं करना चाहती है। मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस के सामने तनु की हत्या नहीं हुई है। पुलिस ने कुछ देर पहले परिजन को समझाया था। उसकी हत्या बंद कमरे में की गई है। मामले में पुलिस ने युवती के चचेरे भाई राहुल गुर्जर को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से हथियार भी जब्त कर लिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow