Bijnor News: कार बाइक की टक्कर में पति- पत्नी की मौत।
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के नजीबाबाद रॉड पर एक बाइक और कार की भिड़त हो गई जिसमें बाइक साबर पति- पत्नी गंभीर रूप से घायल ...

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के नजीबाबाद रॉड पर एक बाइक और कार की भिड़त हो गई जिसमें बाइक साबर पति- पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल पति- पत्नी को अस्पताल ले जाते पति- पत्नी की मौत हो गई।
दरसल पूरा मामला विजनौर के नजीबाबाद रॉड का है जहाँ किरतपुर साइड से रविन्द्र और उसकी पत्नी शीतल निवासी लायकपुर उमरीनजीबाबाद की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज गति से एक कार ने पति पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घयाल हो गए। राहगीरों ने घायल दंपत्ति को अस्पाल ले जाने लगे तभी पति पत्नी ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई।
What's Your Reaction?






