हरदोई में बाढ़ नियंत्रण: जल स्तर बढ़ने की सूचना तत्काल एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों को दें - प्रियंका सिंह
Hardoi: अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रियंका सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में बहने वाली गंगा, रामगंगा, गर्रा इत्यादि नदियों का गेज स्थल के अनुसार....
Hardoi: अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रियंका सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में बहने वाली गंगा, रामगंगा, गर्रा इत्यादि नदियों का गेज स्थल के अनुसार जल स्तर लगभग चेतावनी बिन्दू के बराबर है तथा वर्तमान में नदियों में विभिन्न जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जनपद में प्रवाहित होने वाली नदियों का जल स्तर डेंजर लेबेल से अधिक बह रही है, जिस कारण ग्रामों में बांढ़ की जानकारी रखने हेतु कलेक्टेªट में इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर, बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके टेलीफोन नम्बर-05852-299155, 299156 व 299157 तथा मोबाइल नम्बर-9454416606 है और कन्ट्रोल रूम बाढ़ की स्थिति की जानकारी रखने हेतु 24 घंटे के लिए तीन शिफ्टों में प्रातः 06 से अपरान्ह 02 बजे, अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक डियुटी लगायी गयी है।
एडीएम ने बताया कि प्रत्येक कार्मिकों द्वारा कन्ट्रोेल रूम में प्राप्त शिकायतों उपस्थित पंजीका पर दर्ज करेगें और यदि किसी स्थान से बाढ़ संबंधी समस्या अथवा जल स्तर बढ़ने से जन/पशु के डूबने की शिकायत मिलती है तो तत्काल संबंधित एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों को अवगत अवगत कराते हुए कार्यालय में आपदा लिपिक पंकज कुमार मो0नं0- 8279859545, आपदा विशेषज्ञ ज्ञान दीप शर्मा मो0नं0-9821927552, प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी मो0नं0-9451148112 तथा नगर मजिस्टेªट सुनील त्रिवेदी के मो0नं0- 9454416598 एवं उनके माबोइल नम्बर- 9454417627 के माध्यम से तत्काल सूचित करेगें। उन्होने कार्मिकों को निर्देश दिये है कि डियुटी के दौरान प्रत्येक 01 घंटे पर बाढ़ नियंत्रण शारदा नहर के कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क स्थापित कर गेज के संबंध में सूचना प्राप्त करें तथा प्राप्त सूचना को गेज रजिस्टर पर अंकित करें।
Also Read- Hardoi : मारपीट के मामले में सांडी पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?