Bajpur: कालाढूंगी के गड़प्पू जंगल में कार अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई जिसमें दो की मौत व तीन घायल। 

नैनीताल कालाढूगी- बाजपुर रोड स्थित गडप्पू चैक पोस्ट के लगभग 02 किलोमीटर बाजपुर टाटा टियागो जो गाजियाबाद से नैनीताल को

Dec 12, 2025 - 16:22
 0  35
Bajpur: कालाढूंगी के गड़प्पू जंगल में कार अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई जिसमें दो की मौत व तीन घायल। 
कालाढूंगी के गड़प्पू जंगल में कार अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई जिसमें दो की मौत व तीन घायल। 

ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन 

बाजपुर। नैनीताल कालाढूगी- बाजपुर रोड स्थित गडप्पू चैक पोस्ट के लगभग 02 किलोमीटर बाजपुर टाटा टियागो जो गाजियाबाद से नैनीताल को जा रही थी जिसमें 05 व्यक्ति व 02 बच्चे सवार थे जो अनियन्त्रित होकर सडक किनारे पेड से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है। जिसमें सवार सभी 03 व्यक्ति  व 02 बच्चे गम्भीर रूप से घायल है। घायलो को स्थानीय लोगो द्वारा उपचार हेतु निजी वाहन की सहायता से बाजपुर अस्पताल  भिजवा दिया गया तथा मौक पर 02 व्यक्ति की स्थिति अत्यन्त गम्भीर थी जिन्हे 108 एम्बुलेन्स की मदद के सीएचसी कालाढूंगी लाया गया जहां पर चिकित्सको द्वारा दोनो व्यक्तियो को मृत घोषित कर दिया गया।

वाहन स्वामी बिट्टू पुत्र विनोद निवासी नन्दग्राम गाजियाबाद को फोन पर बात की गयी तो उक्त बिट्टू द्वारा मृतक प्रदीप यादव 28 वर्ष पुत्र राजेश यादव तथा राहुल 18 वर्षीय पुत्र गौरी शंकर यादव निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की मौत हो गई।पुलिस द्वारा शवो को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया जिसमें घायल विवेक यादव 23 वर्ष पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद,दीपांशु पुत्र रामविलास निवासी ग्राम नगला सुदमा थाना बेवर जिला मैनपुरी,ज्योति पत्नी प्रदीप यादव 27 वर्ष निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद,अन्नईया उर्फ परी साढ़े 3 वर्ष पुत्र प्रदीप यादन,किट्टू डेढ वर्ष पुत्री प्रदीप यादव निवासी ग्राम नगला सुदमा थाना बेवर जिला मैनपुरी,घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। टाटा टियागो को क्रैन वाहन की मदद से गडप्पू चैक पोस्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से खडा कराया गया। मृतकों एवं घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।

Also Read- Bajpur : बाजपुर धान खरीदी केंद्र पर किसानों ने पोर्टल सीमा 30 हजार क्विंटल बढ़ाने के लिए दिया ज्ञापन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।