वारदात: सर्राफ को गोली मारकर 1 लाख 20 हजार की लूट, पुलिस की कई टीमें जांच में जुटीं
रूपेश द्विवेदी निवासी ओडेरी थाना मंझिला हरदोई किसी काम से हरदोई के बिल्हैरिया गए थे। वापस आते समय नीरपुर गन्नू के पास दोपहर करीब 03:30 बजे बाइक से आये बदमाशों ने उन्हें रोका। विरोध करने पर बदमाशों ने रूपेश...
Hardoi News INA.
जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसमें बेखौफ बदमाशों ने एक सर्राफ को दिनदहाड़े गोली मारकर उससे 1 लाख 20 हजार रुपये की लूट की घटना की अंजाम दिया। दरअसल, सर्राफा व्यापारी रूपेश द्विवेदी निवासी ओडेरी थाना मंझिला हरदोई किसी काम से हरदोई के बिल्हैरिया गए थे। वापस आते समय नीरपुर गन्नू के पास दोपहर करीब 03:30 बजे बाइक से आये बदमाशों ने उन्हें रोका। विरोध करने पर बदमाशों ने रूपेश पर गोली दाग दी, जो उनके बाएं कंधे के ऊपरी हिस्से में लगी और वे गंभीर घायल हो गए।
इस बीच बदमाशों ने उनके पास से करीब 1 लाख 20 हजार रुपए लूटकर निकल गए। उधर इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है कि इसकी सूचना देने पर भी पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई। जबकि इस घटना के बाद घायल अवस्था में रूपेश सड़क पर पड़े रहे। लहूलुहान अवस्था में काफी देर बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद भी ली जा रही है। दूसरी तरफ इस घटना से व्यापारियों में दहशत भी है। दिनदहाड़े लूट की इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग सहमा हुआ है। बहरहाल, पुलिस इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों पर गहनता से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?