Deoband News: हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा मानवता व लोकतांत्रिक मूल्यों पर आघात- मुशर्रफ
आरएसएस के घटक दल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत के संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ...
देवबंद। आरएसएस के घटक दल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत के संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा ने मानवता और लोकतांत्रिक मूल्यों को गहरा आघात पहुंचाया है।
सांपला मार्ग पर मंगलवार को हुई बैठक में राव मुशर्रफ अली ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इन घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए न्याय की मांग की और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए अभियान शुरु किया है। इसी के तहत मंच 10 से 16 दिसंबर तक मानवाधिकार सप्ताह मनाएगा। उन्होंने कहा कि अब किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ चुप्पी नहीं साधी जाएगी। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार अत्याचार, मंदिरों का विध्वंस, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और सामाजिक असहिष्णुता की घटनाएं हो रही हैं।
Also Read- UP News: मुसलमानों ने बांग्लादेश की हिंदुओं के लिए मांगी दुआ, कलियर शरीफ पर चढ़ाई चादर।
यह मानवता के खिलाफ अपराध है। यह केवल धार्मिक मुद्दा नहीं बल्कि मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों की रक्षा का मामला है। भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसे उठाना चाहिए। राव मुशर्रफ ने संभल हिंसा और मासूमों की मौत के लिए सीधे तौर पर समाजवादी और कांग्रेस पार्टी की गंदी राजनीति जिम्मेदार ठहराया। साथ ही संभल और अजमेर के मामले में लोगों से शांति सद्भाव और सौहार्द बनाए रखते हुए संविधान और न्यायपालिका पर विश्वास बनाए रखने की अपील की है। इस मौके पर विभाग संयोजक लताफत त्यागी, मुदस्सिर अली, पूर्व प्रधान रियासत, मो. तैयब, राव बाबर आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?