UP News: मुसलमानों ने बांग्लादेश की हिंदुओं के लिए मांगी दुआ, कलियर शरीफ पर चढ़ाई चादर।
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलट होने के बाद लगातार हालात बेकाबू होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सबसे ज्यादा हालत हिंदुओं के खराब दिखाई...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में नाराजगी दिखाई दे रही है। वहीं भारत की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी जा रही है और बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा की सरकार से मांग की जा रही।
- बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए उतरे मुस्लिम
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलट होने के बाद लगातार हालात बेकाबू होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सबसे ज्यादा हालत हिंदुओं के खराब दिखाई दे रहे हैं। वहां मौजूद हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है तो वही हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे। भारत में भी लगातार लोग बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए दुआ मांग रहे हैं और उनकी रक्षा कि भारत सरकार से अपील कर रहे हैं। इसी को लेकर भारत के डेलिगेशन ने बांग्लादेश में सरकार के मंत्री से मुलाकात की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की हैं।हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्ते भी काफी खराब होते हुए दिखाई दे रहे। दोनों देश यही दुआ कर रहे हैं कि दोनों के रिश्ते कभी भी खराब ना हो।
- मुसलमानों ने मांगी हिंदुओं के लिए दुआ
भारत में रहने वाले मुसलमानों ने एक बार हिंदुओं के लिए फिर से आवाज़ उठाई है। दुआ में हाथ उठाते हुए अल्लाह से यही दुआ की है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की रक्षा की जाए उनकी मदद की जाए और जो भी हालत वहां के खराब है वह जल्द से जल्द सही हो। इसी के साथ उत्तराखंड के कलियर शरीफ में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे जहां पर उन्होंने दरगाह पर चादर पोसी करते हुए बांग्लादेश में चैन और अमन की दुआ मांगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि किसी भी देश में कोई भी नागरिक रहता हो अगर उसके साथ अत्याचार होता उनके धार्मिक स्थलों को तोड़ा जाएगा तो उनके समर्थन में हम लोग सामने आएंगे। आगे कहा कि हमारी प्रार्थनाओं को भगवान जरूर सुनेंगे और जल्द ही हिंदुओं की रक्षा होगी।
What's Your Reaction?