Deoband News: मिलजुलकर त्योहार मनाना देश की परंपरा, सभी अमन का पैगाम दें - गोरा
रमजान के मुकद्दस महीने का दूसरा जुमा और मुल्क में मनाया जाने वाला होली का त्योहार एक ही दिन पड़ रहा है। इसको लेकर जमीयत दावतुल मुसलीमीन....
- मौलाना कारी इस्हाक गोरा की मुस्लिमों से अपील: नजदीकी मस्जिदों में अदा करें जुमा की नमाज
देवबंद। रमजान के मुकद्दस महीने का दूसरा जुमा और मुल्क में मनाया जाने वाला होली का त्योहार एक ही दिन पड़ रहा है। इसको लेकर जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि मिलजुलकर त्योहार मनाना इस देश की परंपरा रही है। इसलिए सभी इन दो महत्वपूर्ण आयोजनों पर अमन, भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखें।
Also Read- Sambhal News: कल से शुरू होगी शाही जामा मस्जिद की पुताई, जुमे की नमाज़ ढाई बजे।
बुधवार को मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि जुमा की नमाज अपने नजदीकी मस्जिदों में अदा करें और इसके बाद घरों में रहकर इबादत करें। उन्होंने कहा कि इस दिन अनावश्यक बाहर न निकलें। इस्लाम हमें सब्र और मोहब्बत के साथ जिंदगी गुजारने की तालीम देता है। इसलिए हम अपने किरदार और अमल से भलाई और शांति की मिसाल पेश करें। कहा कि हम सभी को एक-दूसरे के जज्बात और धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करना चाहिए। आपसी मोहब्बत और एकजुटता को मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए। कोई काम ऐसा न करें जिससे किसी को तकलीफ पहुंचे या समाज में इसका गलत संदेश जाए।
What's Your Reaction?